Gaya

Apr 26 2024, 20:50

बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में स्थित एक महिला महाविद्यालय के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त की है। हालांकि पकड़े जाने के भय से वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जिसे पुलिस जप्त कर थाना लाई है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 26 2024, 20:25

शेरघाटी पुलिस ने पराली जलाने के जुर्म में हार्वेस्टर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने पराली जलाने के जुर्म में हार्वेस्टर संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज की है। शेरघाटी थाना के मुताबिक प्रखंड इलाके के गांव बीटी-बिगहा में इन दिनों गेहूं की कटाई किसानों द्वारा हार्वेस्टर की मदत से कराइ जा रही है। 

जहां गेहूं के अवशेष यानि पराली को जलाने के मनाही के बावजूद धड़ल्ले से जलाई जा रहे हैं। जिसको शेरघाटी थाना की पुलिस गेहूं की कटाई कर रहे हार्वेस्टर संचालक गया प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 26 2024, 20:23

भीषम गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10:30 बजे से 4:00 तक सभी स्कूल बंद रखने का दिया निर्देश, कल 27 अप्रैल से ही लागू होगा यह आदेश

गया : जिले में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है। डीएम की ओर से जारी किए गए आदेश में न केवल सरकारी स्कूल बल्कि गैर सरकारी स्कूल और कोचिंग भी शामिल है।

डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने प्री-नर्सरी से लेकर 11-12वीं तक के कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में कहा गया है कि 10:30 बजे से लेकर 4:00 तक कोई भी स्कूल संचालित नहीं किया जाएंगे। 

इसी तरीके से 11-12 वीं कक्षाओं का संचालन 11:30 बजे से लेकर 4:00 तक नहीं होगा। डीएम ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि आदेश के पालन में कोताही बरतने वाले संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 26 2024, 16:49

गया में रात से लापता युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया : बिहार के गया में एक युवती का रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। युवती के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का पहचान पुलिस ने कर लिया है।

मृतक युवती गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महा बीघा की रहने वाली है। युवती रात से लापता थी।

हालांकि इस मामले में मृतका के परिजनों कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। मृतका स्कूल ड्रेस में थी, हालांकि दुपट्टा रेड कलर का था। रेलवे ट्रैक पर शव सिर एक तरफ से बदन दूसरे तरफ पड़ा था।

इस मामले पर फतेहपुर पुलिस ने बताया कि 10:00 के आसपास सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवती की सिर कटी लाश पड़ी है। जिसे काफी गंभीरता से लिया गया और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।

इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दौरान आशंका जताई गई की मृतका मिश्रीचक की रहने वाली थी, लेकिन जब उस गांव से संपर्क किया गया तो गांव वाले ने शिनाख्त नहीं कर सके।

गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव के नहीं है। मृतका की शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में शव को लावारिस घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए गया भेजे जाने के साथ ही टनकुप्पा के महा बीघा के लोगों ने संपर्क किया और बताया कि मृतका रामाशीष यादव की बेटी रंजनी कुमारी है।

इधर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास नाबालिक के परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे थे। हालांकि बातचीत में एक व्यक्ति ने बताया की युवती गुरुवार-शुक्रवार की रात सुबह 3:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, उसके साथ मोबाइल भी था, लेकिन अब उसे मोबाइल का कोई अता पता नहीं चल रहा है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 25 2024, 18:28

जिले के सभी थाना में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिया गया

गया :- एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थाना में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की समीक्षा कर तत्काल निष्पादन किया जाए।

अगर कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो चिन्हित कर वैसै पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 25 2024, 13:22

बहन से झगड़ा करने के बाद गुस्से में होकर घर से निकली थी बच्ची, पुलिस ने सकुशल बच्ची को किया बरामद

गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव के रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी 24 अप्रैल को कहीं लापता हो गई थी। उसके लापता होते हीं उसकी तलाश परिजन चारों ओर कर-करके थक गए थे। घर के सभी सदस्य बच्ची के लापता होने को लेकर काफी चिंतित और परेशान थे।

वहीं, घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। थाना में आवेदन भी दिया गया था।

हालांकि इसी बीच बच्ची के सकुशल मिलने की जानकारी संजय अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह दी है। उन्हें वापस सुरक्षित मिल गई है। उन्होंने कहा इसके लिए पुलिस और समाजसेवियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को सकुशल ढूंढने में पूरा सहयोग किया।

एक दिन पहले डोभी के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव की रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी बहन से झगड़ा होने के बाद घर से गुस्से में निकल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन काफी चिंतित हो गए थे। जगह उसकी तलाश की जाने लगी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए लिखित आवेदन बहेरा ओपी पुलिस पदाधिकारी को भी की गई थी।

लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी अपने सोर्स के माध्यम से लड़की की सकुशल बरामद करने को लेकर जुट गई थी। उसकी पहचान और जानकारी देने के लिए रिया कुमारी की फोटो सोशल मीडिया व्हाटसएप ग्रुप में हर जगह पोस्ट किया जाने लगा। रिया के मिलने के बाद उसके पिता ने खुशी जताई है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 24 2024, 20:39

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने जा रहा था बाइक से युवक

गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. दरअसल गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के भईया बीघा मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

युवक अपने चचेरे भाई की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सरबहदा थाना क्षेत्र के सिरमौरता गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद डायल 112 की टीम उसे कब्जे में लेकर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेजा है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि भईया बीघा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आई है। मृतक युवक सरबहदा के रहने वाले रवि कुमार के रूप में पहचान की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज से अस्पताल भेजा गया है। घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Apr 24 2024, 20:21

तेज आंधी से मध्य विद्यालय निंगरी के वर्ग कक्ष पर गिरा बड़ा पेड़, भवन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी, पानी एवं वज्रपात से काफी नुकसान लोगो को हुआ है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय निंगरी पर बड़ा वृक्ष का पेड़ गिर गया जिससे मध्य विद्यालय के वर्ग कक्ष वाले भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र में बिजली पोल के गिरने की जानकारी मिली है।

करमौनी में किशोरी यादव के ताड़ के पेड़ पर वज्रपात हुआ जिससे ताड़ के पेड़ में आग लग गया है। आसपास के लोगो ने अनहोनी की आशंका को लेकर इस घटना को लेकर अग्निशमन विभाग को सूचना दिया है। अग्निशमन विभाग की वहां के पहुंचने के बाद आग पर पाया गया। प्रखंड क्षेत्र के कुरमावां पंचायत के लोगों ने बताया सड़क पर कई वृक्ष गिरे हुए हैं, जिससे लोगों का घंटो आवागमन बाधित है। 

वहीं 24 घंटे बाद भी विद्युत सेवा डोभी प्रखंड क्षेत्र में बहाल नहीं हो सका है। ग्रामीण सह प्रखंड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

Gaya

Apr 24 2024, 19:33

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडो में 38 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान में डकैती के कांड, आर्म्स एक्ट के कांड, बलात्कार के कांड, महिला प्रताड़ना के कांड, चोरी के कांड, हत्या के प्रयास के कांड, वारंटी के कांड, शराब सहित अन्य गंभीर कांडों में कुल 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

Gaya

Apr 24 2024, 15:19

एसएसपी ने लगाया जनता दरबार, आमजनों की सुनी समस्या

गया : एसएसपी कार्यालय में आज बुधवार को एसएसपी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 20 आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। 

एसएसपी ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 

रिपोर्ट; मनीष कुमार।